हम आपको इंडियन आर्मी की परीक्षा के ऐसे प्रश्न प्रदान करेंगे (Indian Army GK) जो आपको आर्मी की परीक्षा की तैयारी में आसानी से मदद करेंगे। यहां आपको सर्वोत्तम प्रश्न मिलेंगे, साथ ही उनके उत्तर भी मिलेंगे। ताकि आप परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। ये प्रश्न कई परीक्षाओं में आपके काम आएंगे। उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट पसंद आएगी और पोस्ट को पढ़ के आपका नॉलेज भी बढ़ेगा। Indian Army GK PDF 1. भारतीय सेना की स्थापना कब हुई थी ? A.1900 B.1947 C.1905 D.1895 (Answer:D.1895) 2. भारत रत्न के अलंकरण में इनमें से कौन सी आकृति का निर्माण होता है ? A.सूर्य की आकृति B.चन्द्रमा की आकृति C.पृथ्वी की आकृति D.कोई नहीं इनमें से (Answer:A.सूर्य की आकृति) 3. तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा किसका नारा था ? A.श्यामलाल गुप्ता पार्षद B.सावरकर C.सुभाषचंद्र बोस D.महात्मा गाँधी (Answer:C.सुभाषचंद्र बोस) 4. किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह सूरी ने दिल्ली में अफ़ग़ान सत्ता की स्थापना की ? A.चौसा का युद्ध B.तालीकोटा का युद्ध C.कालिंजर का युद्ध D.बिलग्राम का युद्ध (Answer:A.चौसा का युद्ध) 5. वर्तमान